कटिहार, जुलाई 9 -- समेली, एक संवाददाता धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्ण नगर नरैहिया के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सह एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, बीपीआरओ मो. हाशिम, एमडीएम प्रभारी रंजीत कुमार, उप प्रमुख कंचन देवी, मुखिया रंजन देवी, सरपंच मनोज पटेल, पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र माधव,सुनील शर्मा, दिलीप साह आदि के हाथों कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्रों द्वारा मार्च पास्ट निकालकर अतिथियों को सैल्यूट कर सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर मैदान के चारों ओर तेज कदमों से परिभ्रमण कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग,...