मोतिहारी, मई 23 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार के नर्दिेश पर मशाल खेल प्रतियोगिताओं का संकुल स्तरीय आयोजन घोड़ासहन में गुरूवार को प्रारम्भ हुआ। उच्च वद्यिालय भेलवा के मैदान में कदमवा,बगही भेलवा व गुरमिया संकुल,उच्च वद्यिालय टोनवा के मैदान में झरोखर व बिशुनपुर संकुल स्थानीय कॉलेज के मैदान में पुरनहिया संकुल,के अतिरक्ति समनपुर,कवैया,श्रीपुर संकुल से जुड़े स्कूलों की प्रतियोगितायें सम्बंधित पंचायत के मैदानों में ही सम्पन्न हुई। स्थानीय उच्च वद्यिालय के खेल मैदान में घोड़ासहन उत्तरी,दक्षिणी,बरवा कला व बिजई संकुल, के प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बीईओ शत्रुध्न प्रसाद के द्वारा किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के पहले दिन साईिकल रेस व एथलेटक्सि की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुईं। एथलेटक्सि के तहत क्रिकेट बॉल थ्रो में रेखा कुमारी,60 मीटर दौड़...