सीवान, जुलाई 10 -- गोपालपुर/हुसैनगंज। प्रखंड के एमएस उच्च विद्यालय कम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मशाल खेल के आयोजन के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बुधवार को लॉन्ग जंप और वॉलीबॉल का छात्र छात्राओं ने खूब आनंद लिया और अच्छे खेल प्रदर्शन के साथ अतिथियों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया। हथौड़ा, मड़कन, हरिहांस, मचकना, कुबूतछपरा एवं हबीबनगर के छात्र छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस मौके पर एम एस उच्च विद्यालय के क्रीड़ा सचिव जाफर इमाम, बाल्मीकि ओझा, इंद्रजीत प्रसाद, रूपेश गुप्ता, हरेंद्र कुमार, किरण कुमारी सिंह, प्रदीप कुमार, अमित कुमार सिंह एवं सुधीर कुमार यादव समेत सभी शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...