भभुआ, मई 21 -- सीआरसी स्तर पर आज से शुरू होगी तीन दिवसीय प्रतियोगिता खेल प्राधिकार, शिक्षा व खेल विभाग करा रहा संयुक्त आयोजन (युवा पेज) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मशाल खेल प्रतियोगिता का दूसरा चरण 22 मई से शुरू होगा, जो 24 तक चलेगा। इसकी सफलता को लेकर बुधवार को भभुआ के भेकास स्थित सीआरसी में बैठक हुई। विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वधान में होगा। सीआरसी के अधीन मध्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। 22 मई को दौड़, साइकिलिंग, बॉल थ्रो, 23 मई को कबड्डी, फुटबॉल, 24 मई को लंबी कूद, वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी। मशाल खेल के सफल आयोजन को लेकर सीआरसी स्तर पर कमेटी का गठन किया गया, जिसमे शारीरिक शिक्षक डॉ. त...