गया, जुलाई 8 -- गुरुआ प्रखंड के ढिबरा खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के छात्रों ने साइकिलिंग, कबड्डी और फुटबॉल में भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को बीईओ रंजीत कुमार, लेखापाल निरंजन कुमार, शिक्षक भोला दास सहित अन्य ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...