मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- गायघाट, एक संवाददाता। बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत जारंग हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम मंगलवार को समापन हुआ। सहायक नोडल पदाधिकारी सह शारीरिक शिक्षक अभिजीत आनंद के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नीरज कुमार ने किया। इसमें विभिन्न संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विधा के खिलाड़ी को मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीईओ तारा कुमारी, अमरनाथ सिंह, गणेशलाल देव, राकेश कुमार, गौतम बिहारी, रुपेश झा व गोपाल कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...