सीतामढ़ी, अगस्त 20 -- सीतामढ़ी। स्कूल स्तर पर बच्चों में छुपी हुई खेल प्रतिभा की पहचान कर उन्हें मंच देने के उद्देश्य से जारी जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न खेल विद्याओं की प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अलग-अलग विद्याओं में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम दिखाया। वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल अधिकारी मो. इस्लाम की अध्यक्षता में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में दल सहायकों व तकनीकी पदाधिकारियों के साथ ही शारीरिक शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही। अंडर-14 बालक वर्ग में सोनबरसा, रीगा एवं बालिका वर्ग में रुन्नीसैदपुर, रीगा, बथनाहा सेमीफाईनल में: दूसरे दिन मंगलवार को मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी अंडर-14 बालक वर्ग में क्वार्टर फाईनल में सोन...