हाजीपुर, मई 25 -- महनार। संवाद सूत्र मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में तीन दिवसीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में बालिका उच्च विद्यालय महनार संकुल के विद्यालयों के विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। शनिवार को फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय महनार बालक की टीम ने मध्य विद्यालय देशराजपुर को पराजित किया। इस आवास पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय महनार के प्रभारी एचएम मुकेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच मेडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी आदि का वितरण किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभागी काफी खुश नजर आए। बताया गया कि तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रति...