पूर्णिया, जुलाई 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। लगातार तीन दिनो से एनडी रुंगटा हाई स्कूल के मैदान में मशाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन साइकिलिंग एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंदर 16 के बालक बालिकाओं ने संकुल के अंतर्गत चार संकुल एकंबा, चक, जलालगढ़ एवं दनसार के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने साइकिलिंग एवं फुटबॉल प्रतियोगिता में काफी मेहनत और लगन के साथ अपनी प्रतिभा का कमाल दिखलाया। फुटबॉल प्रतियोगिता में दनसार सीआरसी अंडर 14 में बालक वर्ग में प्रथम रहा। साइकिलिंग बालिका वर्ग अंडर 16 में कुमारी खुशबू तथा बालक वर्ग में विवेकानंद दास रहा। खेलों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मॉडल खेल प्रभारी कौशल कुमार, अरविंद सिंह, मुजाहिद आलम, मदन मंडल, ...