जमुई, जुलाई 8 -- अलीगंज । निज संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के प्लस टू हाईस्कूल सोनखार के मैदान पर मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ,की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ अभिषेक भारती, थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह में संयुक्त रूप दीपप्रज्वल्लित करते हुए किया। इस योजना का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी खेल प्रतिभा की खोजकर निखारना है। 'मशाल 2025 कार्यक्रम के तहत खेल प्रतिभा की खोज होगी। इसके लिए शिक्षा, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त बैनर तले विद्यालय, कलस्टर, प्रखंड व जिला स्तर खेल प्रतियोगिताएं होंगी। यह प्रतियोगिता 14 से 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लिया। इसके बाद संकुल स्तर, प्रखंड स्तर के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता होगी। ज...