मधुबनी, जुलाई 7 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। स्थानीय प्लस टू हाईस्कूल मैदान परिसर में सोमवार को दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ। बीडीओ राधारमण मुरारी, सीओ लीलावती कुमारी, प्रभारी बीईओ संतोष कुमार, कुंदन कुमार आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर मनोज कुमार झा, मो. तैयब, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे। जहां प्रखंड के सभी विद्यालयों से चुने गए खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद और कई तरह की दौड़ शामिल है। 60 मीटर, सौ मीटर, 6 सौ व 8 सौ मीटर की दौड़ के अलावा वॉली बॉल, कबड्डी, साइकिलिंग और फुटबॉल प्रतियोगिताएं भी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...