सीवान, जुलाई 11 -- जीरादेई, एक संवाददाता। धज्जु सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित मशाल कार्यक्रम की प्रतियोगिता में पुखरेड़ा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीआरसी दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विषणुपूरा के अधीन राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुखरेड़ा के छात्रों ने अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस उपलब्धि पर गुरुवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। प्रधानाध्यापक राम इकबाल प्रसाद की अगुवाई में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में शारीरिक शिक्षक प्रेम सागर शर्मा, शिक्षक अमर कुमार और राकेश गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, मशाल कार्यक्रम के जरिए बच्चों की खेल प्रतिभा को पहचाना जाता है। इसमें दौड़, लंबी कूद, बॉल थ्रो, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल हैं। प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च स्तरीय प्र...