बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- मशाल कार्यक्रम में गांव के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड में मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। लेखापाल बब्लु रजक ने बताया कि गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन अब प्रखंड और फिर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए होगा। खिलाड़ियों ने मशाल कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ भाग लिया और अलग-अलग खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मौके पर प्राचार्य रघुनंदन पासवान, सुनील कुमार, अनिल कुमार, रश्मि रंजन, मो. राशिद इकबाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...