हाजीपुर, अप्रैल 28 -- गोरौल, संवाद सूत्र। राम परीक्षण चन्द्र ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट में रविवार को मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंदर 16 एवं अंदर 14 के आयु वर्ग के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में शामिल हुये जिसमें लम्बी कूद बालक में प्रथम स्थान मनीष कुमार, 800 मीटर दौड़ में राहुल कुमार, 100 मीटर दौड़ में विवेक कुमार, क्रिकेट बॉल थ्रो में अनुभव कुमार, पांच किलोमीटर साईकिल रेस में आयुष कुमार, अंदर 14 बालक में लम्बी कूद में आदित्य राज, 600 मीटर दौर में रमेश कुमार, 60 मीटर दौर में प्रियांशु कुमार,क्रिकेट बॉल थ्रो में कृष्ण मोहन कुमार, 5 किलोमीटर साइकिल रेस में प्रशांत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी ...