सीवान, मई 9 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। मशाल कार्यक्रम का अगला चरण 19 मई से 31 मई तक प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में शामिल सभी मिडिल और हाईस्कूलों को 5 हजार की धनराशि बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि सभी सीआरसी को 5 हजार 5 सौ रुपये दिए जाएंगे। बीआरसी स्तर पर मशाल प्रतियोगिता के लिए 10 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभा की पहचान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। मशाल कार्यक्रम के तहत चुने गए खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 3 लाख की छात्रवृत्ति दी जानी है। यह कार्यक्रम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल शामिल हैं। 25 स...