नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिल्ली का नाम सुनते ही खाने-पीने के शौकीनों की जुबान पर चाट और गोल-गप्पों का स्वाद सबसे पहले आता है। यहां की गलियों और मार्केट्स में आपको हर कुछ कदम पर गोल-गप्पे वाले मिल जाएंगे, लेकिन उनमें से कुछ जगहें अपने अनोखे स्वाद और लंबे समय से चले आ रहे भरोसे के कारण खास पहचान बना चुकी हैं। दिल्ली में गोल-गप्पों का स्वाद सिर्फ मसालेदार पानी और कुरकुरी पूरी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हर दुकान का अपना-अलग अंदाज और फ्लेवर होता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों पर गोल-गप्पे जरूर चखें, जो अपने स्वाद के लिए शहर भर में मशहूर हैं।बांग्ला स्वीट हाउस, गोल मार्केट दिल्ली के डीआईजी स्टाफ क्वार्टर, कनॉट प्लेस के गोल मार्केट में स्थित बांग्ला स्वीट हाउस खाने-पीने के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से ...