नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे पर संभल पुलिस की सख्ती का असर दिखने लगा है। ठगी के मामलों में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले हबीब ने अब निवेशकों को उनकी फंसी हुई रकम लौटानी शुरू कर दी है। एसपी ने इसकी पुष्टि की है। जावेद हबीब और उनके बेटे ने वर्ष 2023 में शहर के रॉयल पैलेस में सेमिनार आयोजित कर लोगों को 50 से 75 प्रतिशत तक मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराया था। दो साल बीतने के बाद भी रकम वापस न मिलने पर निवेशक एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिले और शिकायत दर्ज कराई। एसपी के निर्देश पर सीओ आलोक भाटी ने जांच की, जिसके बाद करीब 40 निवेशकों की शिकायत पर जावेद हबीब, उनके बेटे अनोश हबीब और सहयोगी सैफुल के खिलाफ 33 मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर 12 अक्टूबर को साक्ष्य ...