जमशेदपुर, मई 31 -- जमशेदपुर। संवाददाता शहर के कला साहित्य एवं संस्कृति का केन्द्र साकची स्थित रबीन्द्र भवन में टैगोर सोसाईटी, जमशेदपुर द्वारा मशहूर विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की स्मृति में नजरूल संध्या का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सर्वप्रथम काजी नजरूल इस्लाम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया, जिसके पश्चात इस कार्यक्रम के बावत जानकारी देते हुए टैगोर सोसाईटी, जमशेदपुर के महासचिव आशीष चौधुरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति सोसाईटी द्वारा मशहूर विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की साहित्य विद्धता एवं उनकी रचनाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से उन्हीं की रचनाओं पर आधारित संगीतमय संध्या का आज आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम रीता मुखर्जी ने एलो नन्देरो नन्दन नव घनश्याम, खेलिछो ए विश्वलोये, खेपा हावा ते, दूसरे कलाकार के रूप में अंजन राय...