हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। लोकप्रिय यू-ट्यूबर सौरभ जोशी और हल्द्वानी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट अवंतिका भट्ट की शादी को लेकर चल रहा सस्पेंस अब लगभग खत्म हो गया है। विश्वस्त पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 25 नवंबर, यानी आज (मंगलवार) को दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं। विवाह स्थल ऋषिकेश का अलोहा रिसार्ट है, जहां परिवार के कुछ लोग शामिल हैं। हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलीविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी के विवाह से जुड़े कई वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन परिवारिक सदस्यों के चुप रहने से सारा कार्यक्रम गोपनीय बना हुआ था। अवंतिका भट्ट, जो नवाबी रोड क्षेत्र की निवासी हैं, शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रकाश भट्ट की बेटी और पेशे से सीए हैं। बीती 17 नवंबर को शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम ...