भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर। मशहूर गायक किशोर कुमार की 38वीं पुण्यतिथि सोमवार को छोटी खंजरपुर में किशोर कुमार फैंस एसोसिएशन की ओर से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। फैंस एसोसिएशन के संयोजक संजीव दुबे, संतोष कुमार, बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा के अध्यक्ष तरूण घोष और प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति समिति के अध्यक्ष तापस घोष ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कई कलाकारों ने किशोर कुमार के गाए गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें याद किया। मौके पर प्रो़ जी एन ठाकुर, शांतनु गांगुली, जूही कुमारी, रवि कुमार सिंह, सत्येन्द्र भास्कर, ललिता रानी, दीपक कुमार, अमित सिन्हा, अशोक झा, शानू, प्रणव भारद्वाज आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...