अररिया, अक्टूबर 10 -- इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने किया कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। इन्द्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी परिसर में मशहूर गजलकार दिलीप समदर्शी की दूसरी गजल संग्रह 'हसरतों का चांद' का विमोचन बाल साहित्यकार हेमंत यादव, बिनोद कुमार तिवारी, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, प्रमोद कुमार झा, विमल कुमार मंडल, हरिशंकर झा के कर कमलों द्वारा किया गया। समारोह में गजलकार दिलीप समदर्शी को परिषद के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर तथा साहित्यिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। अपनी इस गजल संग्रह 'हसरतों का चांद' के बारे में गजलकार दिलीप समदर्शी ने कहा कि इसमें कुल 87 ग़ज़लों का संकलन है। इन ग़ज़लों में प्रेम, भाईचारा,जीवन संघर्ष,त्याग, स्नेह, दर्द, पीडा़, देश प्रेम,सामाजिक एवं पारिवारिक समस्या तथा आम आदमी की भावनाओं को समेटने की कोश...