अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शुक्रवार को जयपुर में शिप्रा शर्मा के साथ सात फेरे लिए। वहीं एक और मशहूर कथावाचिका निधि सारस्वत नौ दिसंबर को पश्चिमी यूपी के बड़े राजनीतिक घराने की बहू बनने जा रही हैं। उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग के साथ होगी। दोनों परिवारों में इस चर्चित शादी की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। अलीगढ़ के सासनीगेट निवासी निवासी नेहा-निधि सारस्वत दोनों प्रसिद्ध युवा कथावाचिका और भजन गायिका हैं। 26 जून 1997 को जिले के उदयपुर गांव में जन्मीं निधि श्रीमद्भगवद् गीता, रामायण और भागवत कथा की प्रसिद्ध उपदेशक हैं। दोनों बहनों को 'युगल जोड़ी' के रूप में जाना जाता है। निधि की शुरूआती पढ़ाई चिरंजीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज से हुई। महज आठ वर्ष की आयु...