नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर लग्जरी कारों के बड़े शौकीन हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी मर्सिडीज मेबैक GLS600 (Mercedes-Maybach GLS600) SUV खरीदी है। जी हां, क्योंकि उन्होंने पहले से ही एक GLS600 SUV अपने गैराज में रखी थी, लेकिन इस बार उन्होंने और भी ज्यादा महंगा मॉडल नाइट सीरीज मेबैक GLS600 (Maybach GLS600) लिया है, जिसकी कीमत 4.4 करोड़ रुपये है। यह भारत की पहली मेबैक GLS600 नाइट सीरीज मॉडल (Maybach GLS600 Night Series) है, जो एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। यह भी पढ़ें- मारुति, हुंडई, टाटा, किआ, महिंद्रा जल्द ला रही 5 धांसू कॉम्पैक्ट SUVशाहिद कपूर और उनकी नई कार लग्जरी कारों और बाइक्स के शौकीन शाहिद कपूर को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर अपनी नई Maybach GLS600 Night Series SUV को चलाते देखा गया है। इसके अलावा ...