मेरठ, मई 5 -- दारुल उलूम के पूर्व मोहतमिम एवं मशहूर आलिम-ए-दीन हज़रत मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी का गुजरात में इंतकाल हो गया। यह खबर सुनते ही मुस्लिमों में शोक छा गया। कुछ उलेमा गुजरात रवाना हो गए। मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी दारुल उलूम देवबंद की सुप्रीम पावर कमेटी मजलिस-ए-शूरा के वरिष्ठ सदस्य थे। वह कई बार मेरठ आए। हापुड़ रोड स्थित जामिया मदनिया में उनका इस्तकबाल हुआ था। उनके निधन पर शहर काजी डॉ. जैनुस सालीकीन सिद्दीकी ने गहरा दुख व्यक्त किया और उनकी मगफिरत के लिए दुआ की। कारी शफीकुर्रहमान कासमी, कारी अफ्फान कासमी, काजी हस्सान कासमी ने भी मशहूर आलिम-ए-दीन हज़रत मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी के निधन पर दुख व्यक्त किया। हापुड़ रोड स्थित जुबैदा मस्जिद में मगफिरत के लिए दुआ कराई। कहा वह शैक्षणिक क्षेत्र में क्रांति लाए थे। मेडिकल कॉलेज क...