कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आत्मा योजना अंतर्गत जिला कृषि विभाग, कटिहार द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी-2025 के दूसरे दिन भी उत्साह और रौनक देखने को मिली। बड़ी संख्या में किसानों, महिला कृषकों और कृषि उद्यमियों की मौजूदगी ने मेले को सीख और संवाद का जीवंत मंच बना दिया। आधुनिक कृषि तकनीकों, नवाचार और आयवर्धन के विकल्पों को लेकर किसानों में खासा उत्साह नजर आया। बुधवार के कार्यक्रम में प्रभारी जिला पदाधिकारी कटिहार सह डीडीसी अमित कुमार, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), जिला स्तरीय कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर किसानों से संवाद किया और उन्हें सरकार क...