हल्द्वानी, फरवरी 14 -- भवाली, संवाददाता। भवाली में मशरूम प्लांट लगाने के नाम पर किसानों संग धोखाधड़ी करने वाली दो कंपनियों के कारनामे का खुलासा हुआ है। पीड़ित व्यक्ति की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि कंपनियों ने कोरोनाकाल में मशरूम से कोरोना की दवा बनाने के नाम पर धोखाधड़ी की। आरोप है कि किसानों का विश्वास जीतने के लिए कंपनी की तरफ से आयुष मंत्रालय के एक विभाग के साथ एमओयू के दस्तावेज तक दिखाए गए। पुलिस ने मामले में छह किसानों के बयान दर्ज किए हैं। बीते दिनों किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। काशीपुर के शिवलालपुर कुंदेश्वरी और वर्तमान में पंत स्टेट हाउस भवाली निवासी संदीप सिंह रावत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इसमें बताया था कि भवाली थाना क्षेत्र के रेहड़ रोड गांधी कॉलोनी स्थित एम्ब्रोसिया फूड फर्म व एम्ब्रोसिय...