किशनगंज, फरवरी 2 -- मशरूम व रेशम खेती को ले प्रशिक्षण शुरूटेढ़ागाछ, एक संवाददाता । शुक्रवार को मशरूम व रेशम उत्पादन खेती का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सीमा चौकी पेकटोला कैंप में मुख्य अतिथि काईखो अथिको द्वितीय कमान अधिकारी 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह प्रशिक्षण 02फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक चलेगा। जिसमें पेकटोला व आस पास के सीमावर्ती क्षेत्रों के युवा किसान/महिला भाग लेंगे। सिलीगुड़ी के वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षकों की टीम द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर काईखो अथिको द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा सीमावर्ती गांवों/क्षेत्रों में सुख -शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर सबको सहयोग करना है और अपने इलाके के विकास में ...