हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- लालगंज,संवाद सूत्र। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मशरूम वैज्ञानिक डॉ.दयाराम एवं डॉ.रामप्रवेश प्रसाद ने लालगंज में मनोरमा सिंह,जयराज सिंह के रानी मशरूम स्पान प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उनके काम को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार में मशरूम के प्रति लोगों का लगाव काफी बढ़ता जा रहा है। लालगंज आने के क्रम में मशरूम वैज्ञानिकों की टीम ने आनंद कमतौल में जितेंद्र कुमार और अनंत कमतौल में निपेंद्र कुमार शाही के झोपड़ी में लगाए गए बटन मशरूम की खेती को देखा और अच्छी उत्पादन के लिए तकनीकी सलाह दिया। मशरूम विशेषज्ञ डॉ.दयाराम ने बताया कि किसानों ने मशरूम की खेती झोपड़ी में शुरू की थी। मशरूम उत्पादन करके रोजगार के साथ-साथ आय का सृजन कर रहे है। मशरूम वैज्ञानिक डॉ.रामप...