काशीपुर, जून 21 -- बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा के भौवानगला में मशरूम फैक्ट्री में रैक गिरने से एक श्रमिक युवती की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक रवि नेहरा पर केस दर्ज किया है। मृतका के पिता ओमपाल की तहरीर पर ये कार्रवाई की गई है। बीते शुक्रवार की देर शाम ग्राम टांडा डालंचद निवासी ओमपाल ने केलाखेड़ा पुलिस को फैक्ट्री के मालिक रवि नेहरा के खिलाफ तहरीर सौंपी। ओमपाल ने बताया कि उनकी 19 वर्ष की बेटी हिना अन्य श्रमिकों के साथ फैक्ट्री में काम कर रही थी। शाम पांच बजे उनका काम समाप्त हो गया था, लेकिन फैक्ट्री के मालिक रवि नेहरा ने जबरदस्ती मजदूरों को रोका और काम को उसी दिन समाप्त करने की बात कही। इसी लापरवाही के चलते श्रमिकों के ऊपर भारी भरकम रैक गिर गई। जिसमें 14 मजदूर उसके नीचे दब गए थे। हादसे में बेटी की जान चली गई। पुलिस ने बताया ...