चम्पावत, फरवरी 1 -- चम्पावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी मुख्यालय में तीन दिनी मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ ही मशरूम खाद का वितरण किया गया। एसएसबी परिसर में मशरूम प्रशिक्षण का समापन हुआ। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने मशरूम उत्पादन कर आर्थिक स्थिति मजबूत करने की अपील की। उन्होंने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.अविकल कुमार ने ढिंगरी मशरूम के उत्पादन की विधि, भंडारण और व्यवसाय की जानकारी दी। कार्यक्रम में उप कमांडेंट हेमंत कुमार, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, डॉ.लीमा, निरीक्षक आशीष कुमार यादव, एएसआई संजीत सिंह, अनिल शर्मा, मुख्य आरक्षी इंद्र सिंह, श्याम सिंह, आबिद खान, दिव्यांशु कुमार, अमित पांडेय आदि मौ...