दरभंगा, दिसम्बर 2 -- स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी सरकार से मांग की है कि जिले में 'मशरूम क्लस्टर' और 'फार्मर प्रोड्यूसर ग्रुप' बनाए जाएं, जिससे उत्पादन, पैकेजिंग और बाजार तक पहुंच आसान हो सके। यदि राज्य सरकार या कृषि विभाग की ओर से मशरूम खरीद की गारंटी मिल जाए, तो महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार का नया रास्ता भी खोल सकती हैं। वाजिदपुर की महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि प्रशिक्षण तो मिल जाता है, लेकिन बाजार न होने पर उसका कोई लाभ नहीं। यदि सरकार उनकी उपज की नियमित खरीद सुनिश्चित कर दे, तो वे बड़े पैमाने पर मशरूम उत्पादन कर सकती हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द शहर में मशरूम बिक्री केंद्र स्थापित किया जाए, ताकि उनकी आय का स्थाई स्रोत बन सके और क्षेत्र में रोजगार बढ़ सके। कई लोगों ने कहा कि य...