जहानाबाद, सितम्बर 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला उद्यान कार्यालय द्वारा संयुक्त कृषि भवन के सभागार में मशरूम विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी संभावना, जिला उद्यान पदाधिकारी रूपेश कुमार अग्रवाल एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि मशरूम पौष्टिकता से भरपूर उत्पाद है, जिसे घर में महिलाओं द्वारा भी उपजाया जा सकता है। साथ ही धान गेंहु इत्यादि फसलों के अलावा यह आमदनी का अतिरिक्त साधन हो सकता है। जिला उद्यान पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उद्यान निदेशालय द्वारा अनुदानित दर पर मशरूम किट का वितरण किया जाता है। झोपड़ी में मशरूम उत्पादन की भी योजना है। मुख्यत: तीन प्रकार के मशरूम ऑस्टेर, मिल्कि एवं बटन मशरूम का उत्पादन किया जाता है। आज कल ...