लोहरदगा, जनवरी 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), लोहरदगा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। समापन अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक नितिन किशोर और आरसेटी निदेशक सुरेश भगत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस दौरान नितिन किशोर ने कहा कि आज मशरूम के व्यंजन अत्यंत लोकप्रिय हो चुके हैं। इसकी गुणवत्ता के कारण बाजार में इसकी मांग निरंतर बढ़ रही है। मशरूम की खेती के माध्यम से किसान अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय के लिए बैंकों द्वारा ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा आरसेटी में आवेदन जमा कर सकते हैं। आरसेटी नि...