सासाराम, जुलाई 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार ने जिले में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख रुपए की योजना को स्वीकृति दी है। योजना के तहत किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिये जाएंगे। बताया जाता है कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मशरूम उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत कम लागत पर छोटे पैमाने पर मशरूम उत्पादन की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...