मऊ, जुलाई 21 -- पहसा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, पिलखी में चल रहा पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हो गया। मशरूम उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय विषय पर 20 प्रशिक्षणार्थी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मशरूम की खेती के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों में स्वरोजगार के अवसर को प्रदान कराना था। इस प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम समन्वय डा. सुमित गुप्ता ने मशरूम खेती को एक लाभदायक उद्यम के रूप में प्रस्तुत किया। उनको स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही डा. गुप्ता ने मशरूम उत्पादन की वैज्ञानिक खेती के बारे में सिखाया। इसी कड़ी में केंद्र पर प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल माध्यम से राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, ...