जामताड़ा, नवम्बर 5 -- मशरूम की खेती के प्रशिक्षण कार्य का समापन जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा के दक्षिण बहाल पंचायत भवन में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम की खेती के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों के बीच मशरूम का बीज तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार के कृषि विभाग द्वारा महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ और बुधवार को समापन किया गया है। मौके पर मशरूम की खेती तथा उसके फायदे के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। कहां की जामताड़ा से पूरे देश में मशरूम की अच्छी डिमांड है और यही कारण है कि अगर महिला किसान बेहतर ढंग से मशरूम की खेती करें तो उनकी आय दोगुना हो सकता है और वह आ...