बरेली, नवम्बर 23 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग में दो दिवसीय सातवें मशरूम कल्टीवेशन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय कुमार सिंहाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजमणि शर्मा ने छात्रों द्वारा उगाए गए मशरूम के विपणन में सहयोग का आश्वासन दिया। विभिन्न विशेषज्ञों ने मशरूम उत्पादन, बाजार, उपयोगिता और आर्थिक संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर में 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...