बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- मशरूम उत्पादन से जुड़ें किसान, बढ़ेगी आमदनी हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को दिया जा रहा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण मशरूम मैन संजीव कुमार ने लोगों को किया प्रेरित कहा बिहार से नेपाल तक फैला है मशरूम का कारोबार फोटो : मशरूम केवीके : हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में शामिल किसान व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। मशरूम उत्पादन से किसान जुड़ें। इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। इसे कहीं भी छोटी सी जगह में आसानी से किया जा सकता है। इसमें लागत भी बहुत कम आती है। आज बाजार में मशरूम की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए अच्छा खासा बाजार यहां उपलब्ध है। हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम मैन इंजीनियर संजीव कुमार ने किसानों को कहा कि आज उनका कारोबार...