मुंगेर, अगस्त 21 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारपुर किसान भवन में बुधवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) मुंगेर की ओर से तीन दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आकांक्षा ने की। उद्घाटन आत्मा के उप परियोजना निदेशक सुखवीर सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीप रश्मि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीताराम तथा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आकांक्षा ने किया। प्रशिक्षण में तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर, टेटियाबंबर एवं खड़गपुर प्रखंड के किसान शामिल हुए। पहले दिन प्रशिक्षक सोनू कुमार ने किसानों को मशरूम उत्पादन की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सीमित स्थान में भी मशरूम की खेती कर किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। बाजार में मशरूम की बढ़ती मांग किसानों की आय में वृद्धि कर सक...