दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा का मौसम व वातावरण मशरूम उत्पादन के लिए बहुत अनुकूल है, लेकिन शहर में बाजार और संगठित व्यवस्था की कमी के कारण महिलाएं इसका लाभ नहीं उठा पा रही हैं। वार्ड-23 के वाजिदपुर इलाके की महिलाएं प्रशिक्षण के बाद भी बिक्री की समस्या से जूझती हैं। सरकार अगर मशरूम खरीद केंद्र या बाजार की व्यवस्था करे, तो महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोजगार के मौके पैदा होंगे। दरभंगा में मशरूम की मांग दूसरे शहरों में अधिक है, लेकिन परिवहन और मार्केटिंग की सुविधा नहीं होने से महिलाएं इसका लाभ नहीं उठा पा रही हैं। स्थानीय संगठनों ने सरकार से 'मशरूम क्लस्टर' व 'फार्मर प्रोड्यूसर ग्रुप' बनाने की मांग की है। शरूम उत्पादन के लिए दरभंगा का मौसम और वातावरण अत्यंत अनुकूल माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद यहां की मह...