गुमला, नवम्बर 8 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई के भदौली पंचायत भवन में उद्यम विभाग द्वारा आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मशरूम बीज की पहचान, संरचना और उत्पादन की वैज्ञानिक विधियों कीजानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन जिला समन्वयक सह प्रशिक्षिका सुमति कुमारी और विभा रानी केरकेट्टा ने किया। उन्होने बताया कि गुणवत्तापूर्ण बीज का चयन मशरूम उत्पादन की सफलता की कुंजी है। इससे उत्पाद की मात्रा और गुणवत्ता दोनों प्रभावित होती हैं। प्रशिक्षण के दौरान बीज तैयार करने की प्रक्रिया,स्वच्छता, तापमान और नमी नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को बटन,ऑयस्टर और मिल्की मशरूम के उत्पादन में लगने वाले समय,लागत और बाजार संभावनाओं के बारे में भी बताया गया। व्यावहारिक सत्र में प्रतिभागियों ने स्वयं बीज बो...