गया, सितम्बर 23 -- कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार से अनुसूचित जाति उप परियोजना अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें मशरूम उत्पादन तकनीकी और मूल्य संवर्धन विषय पर गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 26 सितंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। पांच दिवसीय कार्यक्रम में ढींगरी, दूधिया, बटन व पराली मशरूम की प्रजातियों की जानकारी दी गई। वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने औषधीय गुण, उत्पादन तकनीक, कीट रोग प्रबंधन, कंपोस्ट और स्पॉन निर्माण पर विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही डॉ. अनिल कुमार रवि, डॉ. फरहाना खातून व डॉ. मोनिका पटेल भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...