भागलपुर, दिसम्बर 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आत्मा के प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को मशरूम उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक कहलगांव की शीला कुमारी व बिहपुर के सर्वेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को मशरूम बैग तैयार करने की पूर्ण प्रक्रिया बताते हुए उसे बीमारी से बचाने के लिए जरूरी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। दोनों मशरूम का बैग तैयार करने की प्रक्रिया के तहत बैगिंग से पहले भूसा के शुद्धिकरण की रासायनिक एवं जैविक विधि व इसमें प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के आरंभ में आत्मा भागलपुर के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने प्रशिक्षु महिलाओं एवं पुरुषों को प्रशिक्षण से मिले ज्ञान को सीखकर उसे अपने क्षेत्र में उपयोग करने की सलाह दी। उन्ह...