औरंगाबाद, अगस्त 25 -- उद्यान विभाग मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल कर रहा है। इसके तहत सितंबर के प्रथम सप्ताह से संयुक्त कृषि भवन, औरंगाबाद में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण शुरू होगा। इच्छुक किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सहायक उद्यान निदेशक डॉ. श्रीकांत ने बताया कि छोटे जोत वाले, भूमिहीन किसान और बेरोजगार युवाओं के लिए मशरूम की खेती से रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बागवानी मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण पूर्ण करने वालों को प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अपने घर या बाहर झोपड़ी लगाकर भी मशरूम उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है। विभिन्न प्रखंडों के किसानों के पंजीकरण की जिम्मेदारी बीएचओ रजनीश कुमार, आशुतोष क...