हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। स्थानीय हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में दूसरे दिन मंगलवार को आर्या परियोजना अंतर्गत मशरूम उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ.अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में 25 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गृह विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ.कविता वर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मशरूम उत्पादन कर ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। वैज्ञानिक कविता वर्मा द्वारा मशरूम उत्पादनए व इससे उद्यमिता विकास के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा यहां प्रशिक्षण पाकर युवा ग्रामीण स्वरोजगार से जुड़ेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शाकाहार...