पटना, सितम्बर 19 -- मशरूम उत्पादन से जुड़ी इकाइयों को अब कृषि बिजली कनेक्शन का लाभ मिलेगा। इससे बिजली दरों में कमी आएगी। उत्पादन लागत घटेगी। किसानों को अधिक मुनाफा प्राप्त होगा। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक मशरूम उत्पादन इकाइयों, कम्पोस्ट इकाइयों और स्पॉन इकाइयों को वाणिज्यिक बिजली कनेक्शन मिलता था। नए निर्णय के तहत बिहार विद्युत नियामक आयोग भी सहयोग करेगा। यह निर्णय मशरूम उत्पादन क्षेत्र की स्थिरता और विकास को बढ़ावा देगा। राज्य में कृषि विविधीकरण को भी मजबूती मिलेगी। मशरूम उत्पादन में तेजी आएगी। किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि टोपोलैंड पर खेती करने वाले किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा। दियारा क्षेत्र में टेंपररी सेटलमेंट की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्हो...