पिथौरागढ़, जुलाई 20 -- मुनस्यारी। हिमनगरी में जंगल में उगने वाले मशरूम के सेवन से लोगों के बीमार होने के बढ़ते मामलों के बाद मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति ने प्रशासन से जांच की मांग की है। रविवार को पूर्व जिपं सदस्य ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भेजा। मर्तोलिया ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में मशरूम, लिगूंडा सहित जंगली सब्जियां होती हैं। जिनका वर्षों से आमजन सेवन कर रहे हैं। कहा कि बीते दिनों जंगली मशरूम के सेवन से तीन लोग बीमार हुए हैं। इनमें दो लोगों की मौत तक हो चुकी है। कहा कि ऐसे में मशरूम, लिगूंडा सहित जंगली सब्जियों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच होनी बेहद जरूरी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...