अल्मोड़ा, जून 22 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। मशरूम, सब्जी और मौनपालन कर किसान अपनी आजीविका करेंगे। इसके लिए उद्यान विभाग मॉडल हॉर्टिकल्चर विलेज की स्थापना की जा रही है। शुरुआत में इसके लिए दो गांवों का चयन किया गया है। उद्यान विभाग के अनुसार जिले की जलवायु और भौगोलिक विविधता के दृष्टिगत यहां बागवानी सेक्टर में असीमित स्वरोजगार की संभावनाएं हैं। वर्तमान में जिले में 6290 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों, 3637 हेक्टेयर में सब्जियों, 762 हेक्टेयर में आलू, 1872 हेक्टेयर में मसाला फसलों, 20.34 हेक्टेयर क्षेत्र में फूलों का उत्पादन किया जाता है। इसके अलावा जिले में 40 कुंतल शहद, 47500 किलो मशरूम का भी उत्पादन होता है। बागवानी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए मॉडल हॉर्टिकल्चर गांवों की स्थापना की जा रही है। शुरुआती दौर में इसके लिए ताड़ीखेत के ग्राम मकड़ाऊ और भ...