गिरडीह, जुलाई 22 -- बेंगाबाद। मशरूम और अंडा का प्लांट खंडोली जलाशय को दूषित कर रहा है। खंडोली के आस-पास फैलते प्रदूषण को देखते हुए मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो. सद्दीक अंसारी ने जिला प्रशासन से इस मामले में जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि फिटकोरिया पंचायत के अंबाटांड़ मौजा खंडोली पर्यटन स्थल से सटा हुआ है। आरोप मढ़ा गया है कि कुछ लोगों द्वारा खंडोली डैम के लिए अधिगृहित 7 एकड़ 72 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण कर मशरूम और अंडा का प्लांट लगा दिया गया है। प्लांट की सारी गंदगी खंडोली डैम में जाने वाली नदी एवं खाली पड़ी जमीन पर फेंकी जाती है। नदी में डाली गई गंदगी खंडोली जलाशय में जा रही है। जिससे जलाशय दूषित हो रहा है। खंडोली जलाशय का पानी गिरिडीह शहर में आपूर्ति की जाती है परंतु संबंधित ...