छपरा, सितम्बर 10 -- मशरक। एक संवाददाता छपरा-मशरक-थावे रेलखंड पर मशरक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के अधिकारियों व जवानों द्वारा रेलवे संपति और आमजनों की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन के साथ साथ रेलवे लाइन के नजदीक बसे गांवों में जनजागरुकता अभियान मंगलवार को शुरू किया गया। विभागीय उच्चाधिकारी के आदेशानुसार तीन दिन तक यह अभियान आरपीएफ पोस्ट मशरक के प्रभारी निरीक्षक मो शाहनवाज हुसैन की देखरेख में शुरू हुआ। राजापट्टी - दिघवा दुबौली स्टेशन के किमी 51 से 56 किमी के बीच उप निरीक्षक सरोज कुमार साथ , हेड कांस्टेबल राधे श्याम यादव , रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मशरक द्वारा रेलवे लाइन के किनारे के कर्ण कुदरिया, अवलेहपुर बसहा, जगदीशपुर के स्थानीय ग्रामीणों , कर्ण कुदरिया व अवलेहपुर के प्राइमरी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक,बच्चों को एकत्रित कर जन जागरूकता कर बताया...